छत्तीसगढ़ /

छत्तीसगढ़ में 37,018 करोड़ की 2,731 किमी लंबाई की 25 रेल परियोजनाए

छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 13 मार्च। लोकसभा में सांसद बृजमोहन अग्रवाल के प्रश्न के जवाब में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि छत्तीसगढ़ में रेलवे की 2,731 किलोमीटर लंबाई की 25 परियोजनाओं पर 37,018 करोड़ रुपये का कार्य योजना व निर्माण प्रक्रिया में है, जिनमें से 882 किलोमीटर कार्य पूरा किया जा चुका है।अग्रवाल ने रेल मंत्री से पिछले पांच वर्षों में छत्तीसगढ़ में स्वीकृत रेलवे परियोजनाओं, उनके कार्यान्वयन की स्थिति, लंबित परियोजनाओं के कारणों और नई रेलगाडिय़ों की संभावनाओं पर विस्तृत जानकारी मांगी थी। मंत्रीवैष्णव ने बताया कि, वर्ष 2009-14 की तुलना में 2014-24 के दौरान नई रेल पटरियों की कमीशनिंग 15 गुना बढ़ी है। वर्ष 2009-14 में सिर्फ 32 किलोमीटर रेल लाइन बिछाई गई थी, जबकि 2014-24 में 999 किलोमीटर रेल लाइन चालू की गई। रेलवे बजट आवंटन भी वर्ष 2009-14 में 311 करोड़ रुपये प्रति वर्ष से 2024-25 में बढक़र 6922 करोड़ रुपये हो गया है, जो 22 गुना वृद्धि दर्शाता है। श्री अग्रवाल ने रायपुर से जबलपुर, इंदौर, हैदराबाद और जयपुर के लिए नई रेलगाडिय़ों की मांग की है। रेल मंत्री ने बताया कि नई रेलगाडिय़ों का संचालन यात्रियों की मांग, परिचालन व्यवहार्यता और नेटवर्क की जरूरतों के आधार पर किया जाता है। उन्होंने जानकारी दी कि पिछले पांच वर्षों में छत्तीसगढ़ से 08 नई ट्रेनें शुरू की गईं और 08 का विस्तार किया गया। अग्रवाल ने इस पर कहा, छत्तीसगढ़ की जनता के लिए बेहतर रेल सुविधाएं उपलब्ध कराना प्राथमिकता है। छत्तीसगढ़ के लोगों को जल्द ही और अधिक रेल सेवाओं का लाभ मिलेगा।

Leave Your Comment

Click to reload image