विष्णु देव नाममात्र के मुख्यमंत्री, उन्हें वही अदृश्य शक्ति संचालित कर रही है जिसने हसदेव के जंगलों को कटवाया था-भूपेश
|
17 Mar 2025
छत्तीसगढ़ संवाददाता
अंबिकापुर, 16 मार्च। कुनकुरी नगर पंचायत के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए जाते हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अल्प प्रवास पर अम्बिकापुर पहुंचे और कार्यकर्ताओं से सौजन्य मुलाकात की।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के गृहनगर से नगर पंचायत का चुनाव कांग्रेस ने जीता है। 17 मार्च को वहाँ नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष और पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह है।
इस दौरान उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री को नाममात्र का मुख्यमंत्री बतलाया और कहा कि उन्हें वही अदृश्य शक्ति संचालित कर रही है जिसने उनके शपथ ग्रहण के पूर्व हसदेव के जंगलों को कटवाया था।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को यह धमकाकर कि भाजपा को वोट नहीं दिया तो महतारी वंदना योजना की सूची से नाम काट लिया जायेगा, भाजपा ने नागरीय निकाय चुनाव जीता है। उन्होंने कहा कि 30 तारीख को प्रधानमंत्री 20000 मेगावाट के पवार प्लांट के स्थापना के सिलसिले में छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। 20 हजार मेगावाट के इस पवार प्रोजेक्ट को उन्होंने छत्तीसगढ़ के किसानों और यहाँ के पर्यावरण पर गंभीर खतरा बताया है।
उन्होंने कहा है कि इन प्रोजेक्ट के लिए कोयले की जरूरत होगी, जिसके लिए प्रदेश के वनभूमि से पेड़ों की कटाई कर जंगलों को उजड़ा जायेगा। किसानों के हिस्से का पानी इन पवार प्लांट को दिया जायेगा। प्रदेश के तापमान में वृद्धि होगी। छत्तीसगढ़ के फेफड़ों में इन पवार प्लांट के द्वारा उगला गया धुँआ और फ्लाई ऐश मिलेगा और अदृश्य शक्तियां मुनाफा कमाएंगी।
कार्यकर्ताओं के साथ संवाद में उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार अलोकप्रिय हो चुकी है। सरकार के द्वारा चलाये जा रहे दमनतंत्र से घबराने की आवश्यकता नहीं है। इस दौरान पूर्व केबिनेट मंत्री अमरजीत भगत, 20 सूत्रीय कार्यक्रम के पूर्व अध्यक्ष अजय अग्रवाल, डॉ अजय तिर्की, पीसीसी महामंत्री द्वितेंद्र मिश्रा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हेमंत सिन्हा आदि मौजूद थे।