युवा कांग्रेस प्रवक्ता चयन प्रतियोगिता आयोजित
|
01 Apr 2025
छत्तीसगढ़संवाददाता
भाटापारा, 31मार्च। भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित यंग इंडिया के बोल सीजन5 प्रवक्ता चयन प्रतियोगिता हुआ। प्रदेश के सभी जिलों से चयन कर युवा प्रतिभागियों को रायपुर राजीव भवन मे 12 मार्च को हुए। प्रदेशस्तरीय प्रवक्ता चयन प्रतियोगिता मे जिले से चयनित युवाओं ने भाग लिया। जिसमें भाटापारा क्षेत्र के सत्यजीत शेंडे ने प्रदेश मे प्रथम स्थान प्राप्त कर, राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले यंग इंडिया के बोल सीजन 5 के प्रतियोगिता में चयन कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा।
छत्तीसगढ़ चयन प्रभारी अमन दुबे, युवक कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष आकाश शर्मा पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता संजीव शुक्ला, निर्णायक अंकिता शर्मा, लक्षित तिवारी उपस्थित थे। आकाश शर्मा ने कहा की यह प्रतिगोगिता राहुल गांधी की सोच है, की देश के युवा जो भाषण देने में प्रतिभावान है। ऐसे युवाओं को इस मंच के माध्यम से युवाओं को आगे बढ़ाने मे अवसर प्राप्त हो। यंग इंडिया के बोल सीजन 5 के चयनित हुए। युवाओं को राष्ट्रीय स्तर प्रवक्ता चयन प्रतियोगिता युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित बिहार मे शामिल होना है।
छत्तीसगढ़ मे प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सत्यजीत शेंडे को पूरे प्रदेश के पदाधिकारियों ने बधाई दी।