छत्तीसगढ़ /

उगादी पर्व पर आंध्र समिति बचेली के नवीनीकरण भवन का उद्घाटन

छत्तीसगढ़ संवाददाता बचेली, 31 मार्च। नगर के आंध्र संास्कृतिक समिति के नवीनीकरण भवन का उद्घाटन रविवार को एनएमडीसी बचेली परियोजना के अधिशासी निदेशक बी. वेंकटश्वर्लु के करकमलों द्वारा किया गया। एनएमडीसी सिविल विभाग के द्वारा लगभग 24 लाख रूपये के लागत से इस भवन का नवीनीकरण कार्य किया गया है। वेंकटश्वर्लु व उपस्थित अन्य अतिथियों द्वारा नये भवन का निरीक्षण कर सिविल विभाग के कार्य की सराहना की। गौरतलब है कि हिंदू नववर्ष की शुरूआत चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है। इस दिन आंध्रप्रदेश, तेलंगानामें मनाये जाने में उगादी पर्व के पावन दिवस पर आंध्र समिति भवन का शुभारंभ किया गया।

Leave Your Comment

Click to reload image