छत्तीसगढ़ /

बार काउंसिल ऑफ इंडिया की परीक्षा में उत्तीर्ण हुईं केशकाल की संजोली जैन, अब करेंगी वकालत

केशकाल, 31 मार्च। एक बार फिर केशकाल की बेटी ने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी काबिलियत की बदौलत अपने परिवार और नगरवासियों का नाम रौशन किया है। नगर क ी संजोली जैन ने बीएससी, एलएलबी, एलएलएम के साथ साथ बार काउंसिल ऑफ इंडिया की परीक्षा भी उत्तीर्ण कर ली है। यह परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद संजोली को एडवोकेट का लाइसेंस भी मिल गया है। ज्ञात हो कि संजोली जैन ने कक्षा 1 से 10वीं तक की शिक्षा शिप्रा विद्यालय तथा 11वीं एवं 12वीं की शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर से प्राप्त की है। कांकेर में महाविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने लॉ की पढ़ाई शुरू कर दी थी। संजोली जैन की इस उपलब्धि पर उनके पिता शशि जैन, माता सपना जैन एवं समूचे जैन समाज के साथ साथ नगरवासियों ने शुभकामनाएं दी हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image