मॉडल प्रदर्शनी में संबलपुर अव्वल चरमुडिय़ा को दूसरा स्थान
|
30 Apr 2025
छत्तीसगढ़ संवाददाता
धमतरी, 30 अप्रैल। जिले के 14 स्कूलों की अटल टिकरिंग लैब में तैयार किए गए करीब 20 मॉडल का प्रदर्शन शिव सिंह वर्मा शासकीय उमावि में हुआ। प्रदर्शनी में मेडिसिन डिस्पेंसर, एलपीजी डिटेक्टर, टचलेस लैम्प्स, ब्लूटूथ कंट्रोल डोर लॉक, फसलों की सुरक्षा के लिए उपकरण, गैस लीकेज सिस्टम, स्मार्ट लॉकर, स्मार्ट डस्टबिन, स्मार्ट ब्लाइंड स्टिक, डेमो सोलर लाइट, एयर और वाटर क्वालिटी इंडेक्स जैसे मॉडल शामिल रहे।
प्रदर्शनी में संबलपुर स्कूल के लुकेश कुमार का मॉडल प्रथम स्थान पर रहा। चरमुडिय़ा स्कूल के उमेश देवांगन का मॉडल दूसरे और रुद्री स्कूल की सोनम का मॉडल तीसरे स्थान पर रहा। जिला शिक्षा अधिकारी टीआर जगदल्ले ने विजेता बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।