छत्तीसगढ़ /

गृह मंत्री का फर्जी पीए बंदी

छत्तीसगढ़ संवाददाता बलौदाबाजार, 5 मई।दतरंगी रेत खदान के मैनेजर को एक फोन कॉल आया, सामने वाले ने बताया-वह गृह मंत्री विजय शर्मा का पीएम नमन कुमार बोल रहा है। रेत के अवैध खनन और परिवहन को लेकर उसे धमकाने लगा। कार्रवाई की धमकी दी। मैनेजर ने फौरन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक 30 अप्रैल को इंद्रजीत मिरी को सुबह करीब 11.30 बजे एक कॉल आया, उसने खुद को गृह मंत्री का पीए बताया। उसने कहा कि वह रायपुर में होम मिनिस्टर हाउस से बोल रहा हैं। इसके बाद उसने मैनेजर पर रेत का अवैध खनन कर हाईवे से इधर-उधर करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की धमकी दी। इसकी शिकायत गिधपुरी थाने में दर्ज कराई गई थी। एसपी भावना गुप्ता ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल छानबीन के निर्देश दिए। गिधपुरी पुलिस ने उस मोबाइल नंबर को ट्रेस किया, जिससे कॉल आया था। जांच में आरोपी की पहचान अमन कुमार कोसले (20) के रूप में हुई। वह बेमेतरा जिले में दाढ़ी थाना क्षेत्र के नवरंगपुर गांव का रहने वाला हैं। पुलिस के मुताबिक हिरासत में पूछताछ के दौरान आरोपी ने फर्जी कॉल कर धमकी देने की बात कबूल कर ली हैं। आरोपी पर बीएनएस की धारा 319 समेत अन्य प्रतिबंधात्मक धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

Leave Your Comment

Click to reload image