छत्तीसगढ़ /

फरसपाल में सौ फीसदी समाधान

दंतेवाड़ा, 13 मई। सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन गीदम विकासखंड के ग्राम पंचायत फरसपाल में किया गया। इस शिविर में फरसपाल के साथ-साथ आलनार, कुंडेनार एवं मुंडेर ग्राम पंचायतों के आवेदनों भी निराकृत किये गए। इस अवसर पर विधायक चैतराम अटामी द्वारा राशन कार्ड वितरण के अंतर्गत 5 हितग्राही रयमती, मनीराम कर्मा,फरसपाल, सुखदई , सुदूराम , फरसपाल, पोडिया ,दसरू , फरसपाल सन्नी , नींबू राम कर्मा ,फरसपाल तुलसी ,जगमोहन , मसौढी तथा किसान क्रेडिट कार्ड वितरण के तहत 2 हितग्राही हुरदप ठाकुर , फरसपाल,मसराम लखमू , कुंडेनार, श्रम कार्ड वितरण के तहत 2 हितग्राही श्रीमती शमिला कर्मा, श्रीमती हेमा कर्मा को लाभान्वित किया गया। इसके साथ ही समाधान शिविर में कलेक्टर कुणाल दुदावत द्वारा भी निरीक्षण करने के साथ-साथ दिशा निर्देश दिया गया। शिविर में कुल प्राप्त आवेदन 771 में से सभी का शत - प्रतिशत निराकरण किया गया। उक्त शिविर में सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मंच पर उपस्थित रहे और उन्होंने ग्रामीणों को उनकी समस्याओं के समाधान के संबंध में जानकारी प्रदान की। शिविर में जिला पंचायत उपाध्यक्ष अरविंद कुंजाम , जनपद गीदम अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला भास्कर , उपाध्यक्ष दिनेश कौशल, जनपद सदस्य पवन कर्मा , सभी चारों ग्राम पंचायत के सरपंच तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Leave Your Comment

Click to reload image