छत्तीसगढ़ /

नई रेल लाईन की मंजूरी, लड्डुओं से बस्तर सांसद को तौल रेल आंदोलन समिति व कारोबारियों ने जताया आभार

छत्तीसगढ़ संवाददाता जगदलपुर, 14 मई। बस्तरवासियों को विगत दिनों केंद्र सरकार ने रावघाट - जगदलपुर नई रेल लाईन की स्वीकृति दे कर उन्हें बड़ी सौगात दी है,जिसको लेकर लगातार बस्तर संभाग के हर बस्तरवासियों में हर्ष का माहौल नजर आ रहा है। बस्तरवासियों के द्वारा डबल इंजन सरकार के जनप्रतिनिधियों को सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों से इस बड़ी सौगात हेतु उनका धन्यवाद ज्ञापित किया जा रहा है। आज जगदलपुर शहर के संजय मार्केट में बस्तर रेल आंदोलन समिति के सदस्यों सहित संजय बाजार व्यापारी कल्याण संघ के समस्त सदस्यों एवम नागरिकों ने आज बस्तर सांसद का भव्य स्वागत कर उन्हें बस्तरवासियों को मिले नई रेल लाईन की स्वीकृति हेतु उनको धन्यवाद ज्ञापित किया। संजय मार्केट चौक में सदस्यों ने आतिशबाजी कर बस्तर सांसद का गाजे बाजे व फूल माला के साथ उनका भव्य किया। तत्पश्चात मार्केट के भीतर बस्तर सांसद महेश कश्यप को लड्डुओं से तौलकर इस रेल लाईन के स्वीकृति हेतु सभी लोगो ने उनको धन्यवाद ज्ञापित किया है। ज्ञात हो कि बस्तर सांसद द्वारा लगातार चुनाव में विजयी होने के पश्चात से ही बस्तर के रेल मामले सहित अन्य मामलों को लेकर आवाज उठाते नजर आ रहे हैं। बस्तर क्षेत्र के अनेको रेल लाईन परियोजना हो या नई ट्रेनों के संचालन का मामला हो सभी मामलों को गम्भीरता से लेते हुए बस्तर सांसद के द्वारा इन विषयों से केन्द्र सरकार को अवगत कराया जा रहा है। इस स्वागत कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने बस्तर सांसद को फूल माला पहनाकर इस सौगात के लिए धन्यवाद दिया। बस्तर सांसद ने इस दौरान इस स्वागत हेतु सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आज आप सभी से मिले प्यार,स्नेह और आशीर्वाद ने मेरे सेवा के संकल्प को और मजबूत बनाया है। इसके लिए ह्रदय से आभार व्यक्त करता हु। आप सभी के सहयोग व सुझाव के माध्यम से बस्तर को उच्च शिखर पर ले जाना है। श्री कश्यप ने कहा कि लोकसभा चुनाव में आप सभी के द्वारा मुझ पर विश्वास जताकर मुझे लोकसभा के मंदिर तक पहुँचाने का कार्य किया था,बस्तर का विकास ही मेरा लक्ष्य है। डबल इंजन सरकार के प्रयासों से सहकारिता से लेकर रेलवे एवं अन्य सभी क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ - बस्तर डबल स्पीड से विकास कर रहा है। हमारे राज्य में डबल इंजन वाली सरकार है, यहाँ सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना से काम हो रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा बस्तरवासियों को दिये गये रावघाट - जगदलपुर रेल लाईन की नई स्वीकृति के सहयोग से इस पूरे क्षेत्र के विकास की आकांक्षाओं को बल मिलेगा। जनता की इस बहुप्रतीक्षित माँग को पूरा कर सौगात देने हेतु मै देश के प्रधानमंत्री व रेलमंत्री, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सहित सभी जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करता हूँ। इस दौरान पंकज सिंघल, हरेश नागवानी ,विष्णु ठाकुर , दशरथ कश्यप ,किशोर पारख, सम्पत झा, शिव चांडक ,टी के शर्मा , रोहित सिंह बैंस, सुनील खेड़ुलकर ,चंद्रेश चांडक , सुनील गिरधरज़ राजेश सोनी ,कन्हैया पुरोहित ,सुरेश जैन, शिखर मालू ,अनिताराज ,उर्मिला आचार्य, लक्ष्मी कश्यप, ज्योति गर्ग, गाजिया अंजुम सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण शामिल रहे।

Leave Your Comment

Click to reload image