बस्तर कमिश्नर ने बड़े कनेरा समाधान शिविर का लिया जायजा
|
15 May 2025
छत्तीसगढ़ संवाददाता
जगदलपुर, 14 मई। आज संभाग मुख्यालय राजीव भवन में प्रेसवार्ता का आयोजन किया. जिसे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने संबोधित किया। श्री बैज ने कहा कि युद्ध विराम के तरीके से देश के लोगों की जन भावना आहत हुई।
श्री बैज ने कहा -पहलगाम में हमारे निर्दोष 27 नागरिकों को जिस तरह कायरता पूर्वक आतंकियों ने मारा, उससे पूरा देश आक्रोशित हुआ है। लोग इस हत्याकांड का बदला चाहते थे। यह हमला एक तरह से भारत की संप्रभुता पर आक्रमण था। कांग्रेस सहित पूरे विपक्ष ने सरकार को यह भरोसा दिलाया कि सरकार इस आतंकी हमले के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें। हम सरकार के हर कदम का पूरा समर्थन करते हैं।
भारत की सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर चला कर बहादुरी पूर्वक पाकिस्तान से चलाये जा रहे आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया। भारतीय सेना के पराक्रम से सारा देश गौरवान्वित हुआ। ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद पाकिस्तानी सेना की बुजदिली कार्रवाई के खिलाफ भारत के सेनाओं की कार्रवाई का भी पूरा देश स्वागत किया
लोग पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक जंग चाहते थे। यह अवसर था पाकिस्तान को उसकी हरकतों के लिए जबाब देने का जो हमारी सेनाओ ने दिया भी। साथियों हमारी सेना पाकिस्तान के खिलाफ बहादुरी से लड़ रही थी, उसे सफलता भी मिल रही थी अचानक युद्ध विराम की घोषणा हो गई।
श्री बैज ने कहा -युद्ध विराम भी भारत -पाक के आधा घंटा पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने किया। बड़ा सवाल उठता है कि ट्रम्प होते कौन है इस तरह की घोषणा करने वाले। ट्रम्प ने कहा उन्होंने व्यापार बंद करने की धमकी दे कर युद्ध रोकवाया। ट्रम्प ने यह भी कहा वह कश्मीर समस्या मे मध्यस्थता करेंगे।
ट्रम्प के इस बयान से सवाल खड़ा होता है कि क्या भारत सरकार ने अमेरिकी व्यापार न करने की धमकी के आगे घुटने टेक कर युद्ध विराम किया?
अमेरिका के राष्ट्रपति के बयानों ने पूरे देश को अपमानित किया। दुर्भाग्यजनक है ट्रम्प के बयानों का खंडन केंद्र सरकार ने नहीं किया
श्री बैज ने कहा -पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने जो बहादुरी दिखाई है उसके लिए सेना के जवानों का आभार, इस युद्ध में शहीद वीर जवानों को नमन, सारा देश अपनी सेना का ऋणी है।
इस प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदु, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य, ग्रामीण जिलाध्यक्ष प्रेमशंकर शुक्ला, महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष लता निषाद, नेता प्रतिपक्ष राजेश चौधरी, उपनेता प्रतिपक्ष कोमल सेना, रविशंकर तिवारी,राजेश राय,महामंत्री जाहिद हुसैन, सुभाष गुलाटी,असीम सुता,युंका अध्यक्ष अजय बिसाई, राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान, अनुराग महतो, पार्षद अफरोज बेगम, शुभम् यदु, लोकेश चौधरी, शादाब अहमद, एस नीला,ज्योति राव, सलीम जाफर आदि मौजूद रहे।