छत्तीसगढ़ /

विजय शाह के विवादित बयान पर विरोध प्रदर्शन, कांग्रेस ने पुतला फूंका

छत्तीसगढ़ संवाददाता कोण्डागांव, 14 मई। मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान का विरोध अब छत्तीसगढ़ तक पहुंच गया है। मंत्री के बयान की आलोचना करते हुए कोण्डागांव में कांग्रेस पार्टी द्वारा जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। कोण्डागांव में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बुधवार को अनुविभागीय दंडाधिकारी कार्यालय के समक्ष विजय शाह का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहन मरकाम, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम समेत कांग्रेस के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसजनों ने मंत्री विजय शाह के बयान को भारतीय सेना और महिला सम्मान के विरुद्ध बताते हुए उनके इस्तीफे की मांग की। पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने कहा कि एक महिला सेना अधिकारी के प्रति इस प्रकार की सोच दर्शाती है कि भाजपा के नेता नारी शक्ति और सेना के सम्मान को लेकर कितने गंभीर हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की कि विजय शाह को तत्काल मंत्री पद से हटाया जाए। ज्ञात हो कि विजय शाह के बयान को लेकर देशभर में तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। मंत्री ने बाद में माफी भी मांगी, लेकिन विरोध शांत नहीं हुआ है। कांग्रेस ने इसे नारी गरिमा और भारतीय सेना का अपमान बताते हुए देशभर में प्रदर्शन की चेतावनी दी है। कोण्डागांव में हुए प्रदर्शन को कांग्रेस ने इसी विरोध श्रृंखला का हिस्सा बताया है।

Leave Your Comment

Click to reload image