9 सूत्रीय मांग को लेकर मजदूरों का सांकेतिक धरना-प्रदर्शन
|
16 May 2025
छत्तीसगढ़ संवाददाता
विश्रामपुर, 15 मई। संयुक्त कोयला मजदूर संघ (एटक) विश्रामपुर क्षेत्र के तत्वावधान में केतकी भूमिगत खदान के ठेका श्रमिकों के द्वारा अपनी 9 सूत्रीय मांग को लेकर सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया गया। जिसमें केतकी भूमिगत खदान खान प्रभावित गांव के सैकड़ों ठेका श्रमिक अपने गांव के सरपंच के साथ एकत्रित हुए हुए।
मुख्य वक्ता के रूप में केंद्रीय महासचिव कामरेड अजय विश्वकर्मा ने ठेका श्रमिकों को संबोधित करते हुए बताया कि ठेका केतकी भूमिगत खदान में ठेका श्रमिकों को एचपीसी वेज देकर पेटी कॉन्टैक्टर द्वारा आधा पैसा वापस लेने के लिए दवाव बनाया जाता है जिन ठेका मजदूरों के द्वारा पैसा वापस नहीं किया जाता है उनको काम से बैठा दिया जाता है कम से बैठाए गए सभी कामगारों को तत्काल काम पर वापस लेने को कहा। ठेका श्रमिकों को वेतन पर्ची नहीं दिया जाता है जिसकी वजह से कामगारों को मिलने वाले वेतन एवं अन्य भत्तों की जानकारी नहीं होती है। केतकी भूमिगत खदान में काम करने वाले ठेका श्रमिकों को किसी भी प्रकार की छुट्टी प्रदान नहीं किया जाता है। केतकी भूमिगत खदान में कार्यरत् सुरक्षा प्रहरियों को एचपीसी वेज भुगतान ना कर मनमाने ढंग से वेतन भुगतान किया जा रहा है उनसे बारह-बारह घंटे काम लिया जा रहा है और उन्हें कोल इंडिया द्वारा प्रदत्त बोनस का भी लाभ नहीं दिया जाता है। खदान में काम करने वाले ठेका श्रमिकों एवं उनके परिवार को किसी भी प्रकार का चिकित्सा एवं शिक्षा का लाभ प्रबंधन प्रदान नहीं कर रही है। केतकी भूमिगत खदान के आसपास के ग्रामीणों को खदान खुलने के कई दुष्प्रभाव का सामना करना पड़ता है जिसमें वातावरण का प्रदूषण बढऩे के साथ ही गांव के तालाबों एवं नलकूपों का पानी सूख रहा है ऐसे में आसपास के ग्रामीणों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार प्रदान किया जाना चाहिए परंतु कंपनी द्वारा मनमाने ढंग से जिला के बाहर से कुशल कामगारों को लाकर कम वेतन पर काम कराया जा रहा है।