रेत तस्करी रोकते सिपाही की कुचलकर हत्या, 4 आरोपी बंदी
|
16 May 2025
छत्तीसगढ़ संवाददाता
बलरामपुर, 15 मई। अवैध रेत खनन रोकने गए पुलिस आरक्षक की हत्या में संलिप्त 4 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वहीं पुलिस ने घटना में शामिल 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी जब्त किया है।
पुलिस के अनुसार 11-12 मई की दरमियानी रात पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम ग्राम लिबरा घाट कन्हर नदी छत्तीसगढ़ में अवैध रेत परिवहन करने वालों पर कार्रवाई करने गई थीं, तभी टीम में शामिल आरक्षक शिवबचन सिंह के द्वारा अवैध रेत परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास करने पर आरोपियों द्वारा ट्रैक्टर से आरक्षक को घायल कर गंभीर चोट पहुँचाकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद थाना सनावल में आरोपियों के खिलाफ धारा-103 (1), 109, 121(1),132,221,61(2) 3 (5), 238,249 बीएनएस धारा 33 (1) (ख), 52 भारतीय वन अधिनियम 1927, धारा- 04/21 खान एवं खनिज अधिनियम 1957 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।