छत्तीसगढ़ /

सीतापुर विस स्तरीय एक राष्ट्र, एक चुनाव पर विचार संगोष्ठी

छत्तीसगढ़ संवाददाता अंबिकापुर, 16 मई। भारतीय जनता पार्टी सीतापुर द्वारा एक राष्ट्र, एक चुनाव विषय पर विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सीतापुर विधानसभा स्तर पर आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में विधायक रामकुमार टोप्पो एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष अंबिकेश केशरी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। विधायक रामकुमार टोप्पो ने कहा कि एक राष्ट्र, एक चुनाव भारतीय लोकतंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी, व्यय में कटौती होगी और शासन प्रशासन पर पडऩे वाला चुनावी दबाव कम होगा। उन्होंने कहा कि इससे विकास कार्यों में निरंतरता बनी रहेगी और संसाधनों का बेहतर उपयोग संभव होगा। भाजपा जिला उपाध्यक्ष अंबिकेश केशरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सोच और दूरदृष्टि से यह विचार सामने आया है। यह व्यवस्था राष्ट्रहित में अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि बार-बार चुनाव कराने से ना केवल वित्तीय भार बढ़ता है बल्कि जनभागीदारी और विकास भी बाधित होते हैं। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक प्रमुख नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। उपस्थित गणमान्य नागरिकों में अनिल अग्रवाल, रौशन गुप्ता, स्नेहलता एक्का, श्रवण दास, त्रिलोचन सदावर्ती, अशोक गुप्ता, राम यादव, भगत सिंह पैकरा, बालीचरण यादव, नेमलाल गुप्ता, अनेश्वर गुप्ता, आशीष गुप्ता, मोहन यादव, रंजीत, विंदेश्वरी, राजकुमार, जयपाल लकड़ा, सुखेन्द्र नागवंशी, दिनाकरण पन्ना, रामप्रसाद कुजूर, ऋषि गुप्ता, राजाराम यादव, कृष्ण नारायण गुप्ता, दिलेश्वर बेहरा, फ्रांसिस लकड़ा, काशीनाथ माझी, प्रहलाद गुप्ता, बालेश्वर एक्का, प्रमोद बेक, प्रेमचंद बेहरा सहित क्षेत्र के कई पंच, सरपंच, बीडीसी सदस्य, समाज प्रमुख एवं प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य जनमानस में एक राष्ट्र, एक चुनाव की अवधारणा के प्रति जागरूकता फैलाना एवं इसके दूरगामी लाभों पर संवाद स्थापित करना था।

Leave Your Comment

Click to reload image