राज्य स्तर नेटबॉल ट्रायल स्पर्धा में सरगुजा के खिलाड़ी होंगे शामिल
|
18 May 2025
छत्तीसगढ़ संवाददाता
अंबिकापुर,17 मई। 5वीं सब जूनियर,फास्ट फाइव राज्य स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता और सेकेंड मिक्स नेशनल ट्रायल का आयोजन जांजगीर-चांपा जिले में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें सरगुजा नेटबॉल के बालक-बालिका खिलाड़ी शामिल होंगे।
बालक वर्ग से ओम प्रकाश यादव,अमन ठाकुर, आयुष बारी, आयुष सिंह, ऋत्विक राज गुप्ता, अथर्व अग्रवाल, श्रेयांश कुमार गुप्ता एवं बालिका में सिमरन भगत, अंकिता गुप्ता, अनामिका चौबे ,संजना मिंज, रजनीकांत सरस ,सबनम नाज़,रुद्राक्षी जैन, नैन्सी बिंद ,स्तुति मिश्रा,सीमा नगेसिया शामिल होंगे।
राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया -सरगुजा नेटबॉल के खिलाड़ी लगातार जिले व राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया जाएगा। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सरगुजा जिले से कुल 17 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं, जिसमें टीम का मार्गदर्शन राष्ट्रीय खिलाड़ी खुशबू गुप्ता द्वारा किया जाएगा।
इस अवसर पर अमितेश पाण्डेय, संघ के सचिव रजत सिंह, शिव शंकर तिवारी,धीरेन्द्र सिंह ने खिलाडिय़ों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।