छत्तीसगढ़ /

सडक़ पार करते वाहन की ठोकर से ग्रामीण की मौत

छत्तीसगढ़ संवाददाता लखनपुर, 7 जून। सरगुजा जिले के लखनपुर थाना अंतर्गत अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित जजगा में शुक्रवार की रात सडक़ पार करने के दौरान अज्ञात वाहन की ठोकर से ग्रामीण की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक करमु राम जजगा डोकरनारा निवासी अपने ससुराल माड़ीडांड जिला सूरजपुर गया था। शुक्रवार की रात लगभग 8 बजे वह बस से अपने गृह ग्राम वापस लौटा। नेशनल हाईवे 130 स्थित जजगा का रोडक्रॉस करने के दौरान अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। सर में गंभीर चोट होने पर मौके पर ही करमू राम की मौत हो गई। सूचना उपरांत डायल 112 के आरक्षक रामकुमार यादव चालक राकेश बड़ा, शव वाहन चालक महमूद खान, भाजपा नेता विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे और शव को उठाकर परिजनों के साथ लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया और शव को मच्र्युरी में रखा गया है। पुलिस ने शनिवार को शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया है। परिजनों की रिपोर्ट पर लखनपुर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है और दुर्घटना कारित वहान की तलाश जारी है।

Leave Your Comment

Click to reload image