अकीदत के साथ अदा की ईद उल अजहा की नमाज
|
08 Jun 2025
छत्तीसगढ़ संवाददाता
लखनपुर, 7 जून। सरगुजा जिले के लखनपुर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को ईद उल अजहा का त्यौहार अकीदत के साथ मनाया गया।
लखनपुर वार्ड क्रमांक 6 स्थित ईदगाह में इमाम खालीदुल कादरी अल गोसी ने ईद उल अजहा की नमाज 9 बजे अदा कराई। नमाज अदा करने हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के बड़े, बुजुर्ग, बच्चे ईदगाह पहुंचे थे। सलातो सलाम के बाद देश में अमन चैन की दुआएं मांगी गई।
एक दूसरे को गले लगा कर बकरीद पर्व की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए घर पहुंचे और पुरानी परंपरा अनुसार बकरे की कुर्बानी देते हुए घरों में शीरनी बांटी गई।