छत्तीसगढ़ /

गौ हत्या के आरोप में एक नाबालिग समेत 6 आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ संवाददाता राजपुर/शंकरगढ़, 1 अगस्त। गौ हत्या के आरोप में शंकरगढ़ पुलिस ने एक नाबालिग समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी सुर्या पाण्डेय डीपाडीह ने थाना शंकरगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराया कि जरहाडीह (पतराटोली लाईन पारा) निवासी मोहना पहाड़ी कोरवा के द्वारा अन्य लोगों के साथ मिलकर एक गाय को क्रूरतापूर्वक मार दिए हैं। प्रार्थी की सूचना पर थाना शंकरगढ़ पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची। परंतु आरोपियों को पुलिस के आने की खबर लगने से आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौका घटना स्थल से एक गाय के मांस के अवशेष, टंगिया, छुरा, बाल्टी एवं अन्य वस्तुएं जब्त कर कब्जे में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी मोहना पहाड़ी कोरवा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि 30 जुलाई को आरोपी मोहना द्वारा कुछ दिन पहले खरीदे गए गाय को अपने खेत के पास ले जाकर अपने बेटे राजबली, नाती चंदर, मजदुर कोंदा ,गोयंदा एवं एक अन्य नाबालिग लडक़े के साथ मिल कर हत्या किये है।आरोपी द्वारा बताए जाने के बाद पुलिस ने आरोपियों मोहना पहाड़ी कोरवा, रामबली पहाड़ी कोरवा, चन्दन उर्फ चंदर पहाड़ी कोरवा, छोटा कोंदा उर्फ कोंदा पहाड़ी कोरवा, गोयंदा पहाड़ी कोरवा सहित एक विधि से संघर्षरत बालक सभी निवासी ग्राम जरहाड़ीह (पतराटोली), थाना शंकरगढ़, जिला बलरामपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड हेतु न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

Leave Your Comment

Click to reload image