सुनील गुप्ता की प्रथम पुण्यतिथि, मरीजों को फल- मच्छरदानी वितरित
|
02 Aug 2025
छत्तीसगढ़ संवाददाता
प्रतापपुर, 1 अगस्त। प्रतापपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं भाजपा नेता स्व. सुनील कुमार गुप्ता की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर में फल एवं मच्छरदानी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अस्पताल में उपचाररत जरूरतमंद मरीजों को फल वितरित किए गए, साथ ही प्रसव उपरांत माताओं एवं नवजात शिशुओं की सुरक्षा हेतु मच्छरदानियां और बेड भी प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने स्व. गुप्ता के सामाजिक योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने जीवनभर आमजन की सेवा और क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दी। उनके कार्यों से प्रेरणा लेते हुए उनके पुत्र अधिवक्ता विक्रमादित्य गुप्ता एवं परिजनों सहित स्थानीय नागरिकों ने इस सेवा कार्य को किया।
इस अवसर पर यह संकल्प भी लिया गया कि स्व. गुप्ता की पुण्यतिथि पर प्रत्येक वर्ष इसी प्रकार सेवा कार्य आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ, जनप्रतिनिधि, व्यापारी वर्ग, सामाजिक कार्यकर्ता, एवं क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर आनंद मित्तल, तोती सेठ, मुकेश गर्ग, कैलाश सिंह, जुल्फेकार कादरी, विनोद जायसवाल, मृत्यंजय सिंह, विजेन्द्र कश्यप, राज किशोर गुप्ता, संतोष यादव, बबली धुर्वे, धरमसाय सिंह, सत्तन सिंह, विक्रम वर्मा व भूपेंद्र राजवाड़े आदि उपस्थित रहे।