छत्तीसगढ़ /

खाद की किल्लत, केसीसी लोन नहीं मिलने से भटक रहे किसान

धरना-प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन छत्तीसगढ़ संवाददाता बलरामपुर, 1 अगस्त। जिले में खाद और केसीसी लोन नहीं मिलने से किसान परेशान हैं और सहकारी समिति सहकारी बैंक के चक्कर काट रहे हैं। किसानों की समस्या को देखते हुए कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। बलरामपुर जिले के अधिकतर सहकारी समितियों में खाद की किल्लत और किसानों को केसीसी लोन में नगद भुगतान नहीं मिलने से किसान परेशान हैं, कांग्रेसियों ने किसानों की समस्या को लेकर नगर के भारत माता चौक पर धरना प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा है। किसानों के बीच जाकर करेंगे आंदोलन इस संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अजय सोनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज किसानों के हित में केसीसी लोन और खाद की समस्या को लेकर जो किसानों की विकराल समस्या है। किसान लगातार परेशान हैं यह कांग्रेस के संज्ञान में आया तो जिला और ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने संयुक्त रूप से यह निर्णय लिया कि हम किसानों के बीच जाकर उनका सहयोग करेंगें और आंदोलन भी करेंगे. किसानों को धन और पैसे का अभाव हो रहा है उससे हमारे व्यापार पर भी असर है।

Leave Your Comment

Click to reload image