छत्तीसगढ़ /

प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ का हाल बदहाल, साल भर में जर्जर

छत्तीसगढ़ संवाददाता कोंडागांव, 3 अगस्त। शहरों को गांवों से जोडऩे वाली प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना कोंडागांव जिले के ग्रामीण अंचलों में नाकाम होती नजर आ रही है। पांच साल होने को है और उससे पहले बनी सडक़ की हालत अब जर्जर हो चुकी है। बारिश में पूरी सडक़ नाले में तब्दील हो जाती है। ग्रामीणों को यहां से गुजरने में काफी दिक्कतों का सामना पड़ता है। बरसात में यहां से गुजरने वाले ग्रामीणों और स्कूली विद्यार्थियों को भी परेशानी होती नजर आ रही है, ठीक इसी तरह कोंडागांव जिले के विकासखण्ड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल से गम्हरी मुख्य मार्ग को जोडऩे वाली सडक़ के बीचोंबीच गढ्ढे में तब्दील हो गई है सडक़ उखडऩे लगी है और किनारे किनारे दरार हो चुके हैं साथ ही साथ बड़े बड़े पत्थर भी निकल चुके हैं। ज्ञात हो कि इस ग्राम को जोडऩे वाली सडक़ हरवेल, तराईबेड़ा, पीढ़ापाल , पीटीसपाल , तितरवंड, गम्हरी को जोड़ती है लगभग पांच से छ: गांव प्रभावित हो रही हैं। सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत हरवेल महेश नेताम का कहना है कि ग्राम हरवेल से तितरवंड पहुंच मार्ग प्रधानमंत्री सडक़ मार्ग पिछले 1 साल से अति जर्जर एवं गडडा नुमा हो गया है जिससे दुर्घटना होने की अति संभावना बनी हुई है । इस सडक़ से प्रभावित ग्राम हरवेल , तरईबेड़ा, पीटीसपाल, पीढ़ापाल तितरवंड आदि ग्राम प्रभावित हो रही है।

Leave Your Comment

Click to reload image