छत्तीसगढ़ /

तहसीलदार के सूने मकान में चोरी, जांच

छत्तीसगढ़ संवाददाता कोंडागांव, 3 अगस्त। कोण्डागांव साइबर पुलिस कार्यालय से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित तहसीलदार के सूने मकान में चोरों ने धावा बोल दिया। पुलिस जांच में जुटी है। विश्वसनीय सूत्रों से रविवार दोपहर को मिली जानकारी अनुसार कोण्डागांव शहर में साइबर पुलिस कार्यालय के पास स्थित तहसीलदार के मकान में बीती शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। मकान में ताला तोडक़र अंदर घुसे चोरों को कुछ हाथ नहीं लगा और वे खाली हाथ ही लौट गए। घटना के बाद सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि चोरों ने ताला तोडक़र मकान के अंदर प्रवेश किया, लेकिन कोई सामान चोरी नहीं हुआ है। फिलहाल मामला दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तहसीलदार हड़ताल के चलते इन दिनों जिले से बाहर हैं, जिससे मकान खाली था। इसी का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। बताया जा रहा है पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। वहीं जल्द ही चोरों को पकडऩे का दावा किया जा रहा है।

Leave Your Comment

Click to reload image