आंगनबाड़ी भवन में तोडफ़ोड़, प्रॉपर्टी डीलर गिरफ्तार
|
20 Aug 2025
छत्तीसगढ़ संवाददाता
रायगढ़, 20 अगस्त। संत विनोबा नगर स्थित आंगनबाड़ी भवन को तोडऩे की कोशिश करने वाले आरोपियों पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए अब प्रॉपर्टी डीलर आदिल कुछावा को भी गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि 17 अगस्त को दीपक महोबिया और मुकेश कुमार जैन जेसीबी चालक फिदा हुसैन के साथ भवन को तोडऩे पहुंचे थे और जब मोहल्लेवासियों ने विरोध किया तो उन्होंने तहसील आदेश का हवाला देकर दबाव बनाने की कोशिश की। मौके पर पहुंची जूटमिल पुलिस ने तत्काल तीनों को पकडक़र कार्रवाई की थी।