यादव समाज ने धूमधाम से मनाई जन्माष्टमी
|
20 Aug 2025
रामलीला मैदान से बाजे-गाजे के साथ निकली शोभायात्रा
छत्तीसगढ़ संवाददाता
रायगढ़, 20 अगस्त। यादव समाज ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व श्रद्धा व उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया।
इस अवसर पर रामलीला मैदान से बाजे-गाजे व कर्मा नृत्य के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसने शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण किया। इस दौरान शहर के चौक-चौराहों पर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। रामलीला मैदान में आयोजित मंचीय कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजनों के साथ महापौर जीवर्धन चौहान, नगर निगम सभापति डिग्रीलाल साहू, समाजसेवी महावीर अग्रवाल बतौर अतिथि शामिल हुए। अतिथियों ने समाज के लोगों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के वंशज यादव समाज का इतिहास गौरवपूर्ण रहा है। पूरा इतिहास यदुवंशियों के शौर्यगाथा से अटा पड़ा है। आज भी यादव समाज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। श्री अग्रवाल ने समाज के बच्चों को शिक्षा का महत्व समझाते हुए कहा कि शिक्षा के बिना हम आगे नहीं बढ़ सकते।