छत्तीसगढ़ /

अगले महीने से शहरों का स्वच्छता सर्वे

खट्टर के साथ वर्चुअल बैठक में शामिल हुएसाव छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 26 अगस्त।उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास अरुण साव आज केन्द्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में शामिल हुए। इस वर्चुअल बैठक में खट्टर ने स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के कार्यों की राज्यवार समीक्षा की। और शहरी स्वच्छता के कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में लक्षित स्वच्छता इकाईयों के चिन्हांकन एवं निराकरण को वर्षभर की गतिविधि के रूप में लागू करने तथा इस साल (2025) के स्वच्छता ही सेवा अभियान की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में स्वच्छ शहर जोड़ी के संचालनात्मक दिशा-निर्देशों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बैठक में स्वच्छता के प्रति छत्तीसगढ़ की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सीवरेज व्यवस्था और स्वच्छता सेवाओं के डिजिटलीकरण जैसे पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने राज्य के प्रमुख शहरी निकायों द्वारा किए जा रहे नवाचारों और जनसहभागिता आधारित कार्यक्रमों की भी जानकारी साझा की। श्री साव ने बैठक में कहा कि छत्तीसगढ़ स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए पूरी तरह तैयार है। केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य में नगरीय जीवन को स्वच्छ, सुंदर और सुविधापूर्ण बनाने लगातार काम किए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ में भी स्वच्छ शहर प्रतियोगिता की तैयारी पूर्ण कर ली गई है।

Leave Your Comment

Click to reload image