छत्तीसगढ़ /

ताड़बाकड़ी में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, कई घर हुए जलमग्न

पुलिस ने शुरू किया राहत-बचाव कार्य, ग्रामीणों को फुंडरी में किया शिफ्ट छत्तीसगढ़ संवाददाता बीजापुर, 27 अगस्त। जिले के भैरमगढ़ से लगभग 7 किलोमीटर दूर इंद्रावती नदी किनारे बसे गांव ताड़बाकड़ी में बीते मंगलवार सुबह से हो रही मूसलधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। लगातार बारिश के चलते नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया, जिससे गांव के कई घर जलमग्न हो गए। इसी बीच दर्जन भर के कच्चा मकान पानी के दबाव से धराशायी हो गये, जिससे उन्हें काफी नुकसान हुआ है। हालांकि पुलिस ने समय पर पहुंचकर परिवार वालो को फुंडरी में सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भैरमगढ़ थाना प्रभारी एवं प्रशासन की संयुक्त टीम तत्काल मौके पर पहुँची। पुलिस ने मानवीय संवेदनाओं को प्राथमिकता देते हुए जलभराव से प्रभावित ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया। राहत व बचाव कार्य खबर लिखे जाने तक जारी थे। पुलिस की तत्परता एवं त्वरित कार्रवाई से बड़ी जनहानि टल गई। स्थानीय ग्रामीणों ने भी पुलिस व प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि समय पर सहायता पहुँचने से वे खुद को सुरक्षित महसूस कर पा रहे हैं। इधर प्रशासन ने स्थिति पर लगातार नजर रखने की बात कही है और ग्रामीणों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और आवश्यक जानकारी के लिए नजदीकी अधिकारी से संपर्क करें। भैरमगढ़ थाना प्रभारी अकेश नाग ने बताया कि ताड़बाकड़ी में भारी बारिश की वजह से करीब 8 से 10 मकान ढहे गए है। उन्होंने बताया कि हमारी टीम रेस्क्यू अभियान चलाकर समय से पहले ग्रामीणों को फुंडरी में सुरक्षित स्थान में ले आई थी। उन्होंने आगे बताया कि ग्रामीणों के मकान ढहने से उन्हें आर्थिक नुकसान हुआ हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image