छत्तीसगढ़ /

गणेश उत्सव की धूम, भक्तिमय वातावरण में डूबा शहर

छत्तीसगढ़ संवाददाता सारंगढ़-बिलाईगढ़, 28 अगस्त। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में इन दिनों गणेश उत्सव की भव्य धूम देखने को मिल रही है। जगह-जगह भगवान श्रीगणेश की आकर्षक प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। रंग-बिरंगी रोशनियों और सजावट से सजे पंडाल श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं, जहां भक्त बड़ी संख्या में पूजा-अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं। शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक भक्ति और उल्लास का वातावरण व्याप्त है। जगह-जगह गूंजते भजन, कीर्तन और मंत्रोच्चार से पूरा क्षेत्र आध्यात्मिकता से सराबोर हो उठा है। सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठनों द्वारा भक्ति गीत, नृत्य, जागरण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। वहीं, प्रशासन ने भी सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए विशेष इंतजाम किए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। गणेश उत्सव के माध्यम से लोगों में आपसी एकता, भाईचारे और धार्मिक आस्था का संदेश प्रसारित हो रहा है। दस दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में श्रद्धालु पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ भाग ले रहे हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image