छत्तीसगढ़ /

इंद्रावती नदी उफान पर, यातायात ठप, चेतावनी

छत्तीसगढ़ संवाददाता बीजापुर, 28 अगस्त। जिले में भारी बारिश के चलते इंद्रावती नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। तिमेड स्थित इंद्रावती नदी का जलस्तर लगातार बढ़ते हुए बुधवार शाम 5 बजे तक की स्थिति में 11.570 मीटर तक पहुंच गया। जलस्तर में हो रही बढ़ोतरी के चलते नेशनल हाइवे 163 पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। तारलागुड़ा के पास इंद्रावती नदी का पानी हाइवे पर चढ़ गया है, जिससे रामपुरम के निकट आवागमन पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों से अनावश्यक यात्रा न करने और पूरी सतर्कता बरतने की अपील की है। हालांकि, बुधवार की सुबह बीजापुर जिला मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में बारिश नहीं हुई, लेकिन शाम करीब 6 बजे से गरज-चमक के साथ तेज बारिश ने एक बार फिर दस्तक दी। खबर लिखे जाने तक बारिश जारी थी, जिससे हालात और गंभीर होने की आशंका जताई जा रही है। इधर प्रशासन व आपदा प्रबंधन दल सतर्क हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। लोगों से अपील की गई है कि वे नदी के आसपास न जाएं और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।

Leave Your Comment

Click to reload image