बैंकों में आज हड़ताल, कामकाज रहेगा ठप
रायपुर |
27-Jan-2026
रायपुर. दो दिन की छुट्टी के बाद अगर आज आप बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम करने जा रहे हैं तो यह खबर आपके काम की साबित हो सकती है. कहीं ऐसा न हो कि आप ब्रांच पहुंचे और वहां ताला लगा हुआ नजर आए. दरअसल, देशभर में आज बैंकों कर्मचारियों की हड़ताल है. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने हफ्ते में 5-डेज वर्किंग वीक की मांग को फौरन लागू करने की मांग को लेकर 27 जनवरी को देशव्यापी हड़ताल पर जाने के फैसले किया है. राजधानी रायपुर में भी मंगलवार को सरकारी बैंक बंद रहेंगे.
कौन-कौन से बैंक होंगे प्रभावित और कौन से नहीं ?
स्टेट बैंक, पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा,इंडियन ओवरसीज बैंको समेत 12 बैंक प्रभावित होंगे. वहीं एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, एक्सिस, कोटक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, यस, आईडीएफसी और बंधन बैंक पर हड़ताल का प्रभाव नहीं होगा.
बता दें कि अधिकांश सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने हड़ताल की स्थिति में बैंकिंग सेवाओं में व्यवधान की संभावना के बारे में अपने ग्राहकों को पहले ही सूचित कर दिया है. बैंक पिछले 3 दिनों से लगातार 24 को दूसरा शनिवार था, 25 को रविवार था और 26 को राष्ट्रीय अवकाश के कारण बैंक बंद थे और अब आज 27 को राष्ट्रव्यापी हड़ताल के कारण लोगों को काफी परेशानी हो सकती है.