UGC NET Answer Key 2024: 27 अगस्त-4 सितंबर परीक्षा के लिए Provisional Answer Key जारी
12-Sep-2024
UGC NET Answer Key 2024 : नई दिल्ली. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 27 अगस्त से 4 सितंबर, 2024 तक आयोजित UGC NET परीक्षाओं के लिए Provisional Answer Key जारी कर दी है. उम्मीदवार अनंतिम उत्तर कुंजी की जांच करने के लिए UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. NTA ने 21, 22 और 23 अगस्त, 2024 को आयोजित परीक्षाओं के लिए अनंतिम उत्तर कुंजी पहले ही जारी कर दी है.
जो उम्मीदवार अनंतिम उत्तर कुंजी से असंतुष्ट हैं, वे प्रति प्रश्न ₹200 का गैर-वापसी योग्य शुल्क देकर उन्हें चुनौती दे सकते हैं. चुनौतियों की समीक्षा विषय विशेषज्ञों के एक पैनल द्वारा की जाएगी, और यदि कोई चुनौती सही पाई जाती है, तो उत्तर कुंजी को संशोधित किया जाएगा. UGC NET परीक्षा परिणाम अंतिम संशोधित उत्तर कुंजी के आधार पर संकलित और घोषित किए जाएंगे. NTA ने कहा कि उम्मीदवारों को उनकी चुनौतियों की स्वीकृति या अस्वीकृति के बारे में व्यक्तिगत रूप से सूचित नहीं किया जाएगा.
आधिकारिक नोटिस में लिखा है, ’27, 28, 29 और 30 अगस्त 2024 और 02, 03, 04 और 05 सितंबर 2024 को आयोजित यूजीसी-नेट जून 2024 (पुनर्निर्धारित) परीक्षा के लिए Provisional Answer Key रिकॉर्ड किए गए उत्तरों के साथ प्रश्न पत्र के साथ वेबसाइट https://ugcnet.nta.ac.in/ पर उम्मीदवारों द्वारा चुनौती दिए जाने के लिए उपलब्ध है.’
बता दें, UGC NET 2024 परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर, 2024 तक कंप्यूटर आधारित प्रारूप (CBT) में आयोजित की गई थी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने पहले ही Provisional Answer Key जारी कर दी है. लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, परिणाम इस सितंबर के दूसरे सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं. परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर देख सकते हैं.