छत्तीसगढ़ के अब इस विश्वविद्यालय में ऑनलाइन परीक्षा को लेकर उठी मांग कुलपति को राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन....
04-Mar-2022
छत्तीसगढ़ बस्तर । बस्तर विश्वविद्यालय के छात्रों ने विश्वविद्यालय का घेराव कर ऑनलाइन परीक्षा की मांग की नारे बाजे की और ऑनलाइन एग्जाम के लिए कुलपति के हाथ राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा
शैक्षणिक सत्र 2021 -2022 में बढ़े कोरोना के प्रकोप को देखते हुए महाविद्यालयो का संचालन व पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से करवाई गई थी
छात्रों का कहना है कि बस्तर एक आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है यहाँ बहुत से छात्रों के पास ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए साधन उपलब्ध नही है जिससे बहुत से छात्र छात्रायें पढ़ाई से वंचित रहे और उनकी पढ़ाई पूरी नही हो पाई इन परिस्थितियों के बीच अगर परीक्षा ऑफलाइन होने की स्थिति बनती है तो बहुत से छात्रों का भविष्य खरब हो सकता है जिसके चलते सभी छात्रों की मांग है कि सेमेस्टर परीक्षा जिस तरह से ऑनलाइन माध्यम से संचालित की गई है उसी तरह इस वर्ष की सालाना परीक्षा को भी ऑनलाइन माध्यम से करवाया जाए..