सिनेमाघरों में रिलीज हुई Pushpa 2, जानिए कहाँ से और कैसे बुक करें टिकट, Free में देखने के लिए करें ये काम
05-Dec-2024
एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2: The Rule) भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा तूफान लाने के लिए आज से सिनेमाघरों में आ गई है. सुकुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में फहाद फासिल (Fahad Fassil) भी लीड रोल में हैं. ये फिल्म यह 2D, IMAX 2D, और 4DX फॉरमैट्स में रिलीज हुई है, जबकि इसका 3D वर्जन अगले हफ्ते 13 दिसंबर को आएगा. फैंस के उत्साह के कारण टिकटों की मांग भी बहुत ज्यादा है.
फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2: The Rule) कई भाषाओं, जैसे तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, हिन्दी, और बंगाली में रिलीज की गई है. इसकी बुकिंग्स 30 नवंबर से शुरू हुई थीं और टिकट बहुत तेजी से बिक रहे हैं, ऐसे में अगर आप भी पुष्पा 2 (Pushpa 2) को पहले ही दिन देखना चाहते हैं तो अपनी सीट पहले ही सिक्योर कर लें.
कहाँ से बुक करें Pushpa 2 के टिकट
BookMyShow भारत में मूवी टिकट बुक करने के लिए एक गो-टू प्लेटफॉर्म है और यह कोई हैरानी वाली बात नहीं है कि यह आपकी पुष्पा 2 की टिकट बुक करने के लिए भी सबसे लोकप्रिय विकल्पों में से एक है. इस प्लेटफॉर्म को भारत में कई बड़े शहरों में एक्सेस किया जा सकता है और यह देखने के कई फॉरमैट्स जैसे 2D, 3D, IMAX 2D, और 4DX को सपोर्ट करता है.
कैसे बुक करें?
अपना टिकट बुक करने के लिए बस BookMyShow की वेबसाइट पर जाएं या फिर ऐप डाउनलोड करें. सर्च बार में Pushpa 2: The Rule सर्च करें. अपने हिसाब से शो का समय और देखने का फॉरमैट सिलेक्ट करें. इसके बाद जितनी सीटें आपको चाहियें उतनी चुन लें. सीटें चुनने के बाद आखिर में पेमेंट कर दें और बस आपकी टिकट बुक हो जाएगी. दिल्ली में फिल्म का रेट 1800 पर पहुँच गए हैं, मुंबई में 1600 रुपए और बैंगलुरु में 1000 रुपए पर पहुँच गए हैं.
फ्री में देखने का भी हो गया जुगाड़
हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है कि इस साल की यह सबसे बड़ी एक्शन-थ्रिलर फिल्म ऑनलाइन पाइरेसी साइट्स पर लीक हो गई है. यह कई टोरेंट साइट्स जैसे Filmyzilla, Movierulez, Telegram, Tamilrockerz और अन्य पर फ्री में HD में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है. लोग इसे 1080p, 720p, 480p, 360p, 240p, HD में डाउनलोड कर रहे हैं.