Happy Birthday Anil Kumble: अनिल कुंबले के वो 3 स्पेशल रिकॉर्ड, जिन्हें दुनिया करती है सलाम
17-Oct-2024
भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) आज 54 साल के हो गए. कुंबले को भारतीय टीम के अब तक के सबसे महान मैच विनर खिलाड़ियों में से एक माना जाता है. अपने करियर के दौरान, उन्होंने लगातार ऐसे स्पेल डाले हैं, जिनकी बदौलत भारत ने कई मैच जीते हैं. उनके 54वें जन्मदिन पर बीसीसीआई ने 10 विकेट लेने वाले उनका एक वीडियो शेयर किया है.
अनिल कुंबले के 3 बड़े रिकॉर्ड (Anil Kumble)
एक पारी में 10 विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड
अनिल कुंबले भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहले और इकलौते गेंदबाज हैं जिन्होंने एक पारी में सभी 10 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने 1999 में दिल्ली में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच की दूसरी पारी में सिर्फ 74 रन देकर सभी 10 विकेट लिए थे, यह रिकॉर्ड आज भी कायम है और इसे तोड़ पाना बेहद मुश्किल है.
भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट
अनिल कुंबले के नाम भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने 132 टेस्ट मैचों में कुल 619 विकेट चटकाए हैं, जो किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा टेस्ट में सबसे ज्यादा है.
टेस्ट और वनडे दोनों में सबसे ज्यादा विकेट
कुंबले के नाम टेस्ट और वनडे को मिलाकर सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हैं. इस दिग्गज ने कुल 401 मैचों में 953 शिकार किए हैं. उनके बाद आर अश्विन का नाम है, जिन्होंने 284 मैचों में 755 विकेट निकाले हैं.
कब किया था डेब्यू, आखिरी मैच कब खेला? (Anil Kumble)
कुंबले का टेस्ट डेब्यू 1990 में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में हुआ था, और 2008 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला. वनडे क्रिकेट में उन्होंने 2007 में विदाई ली. अपने क्रिकेट करियर के बाद कुंबले ने भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के रूप में भी अपनी सेवाएं दीं. 132 टेस्ट में उनके नाम 619 विकेट हैं, जबकि वनडे के 271 मैचों में 337 शिकार किए हैं.