13th Asian Netball Championship: छत्तीसगढ़ की बेटी सोनम शर्मा करेगी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व, बेंगलुरु में होगा प्रतियोगिता का आयोजन
18-Oct-2024
कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित कोरोमंडल स्टेडियम में 18 से 28 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली 13वीं एशियाई नेटबॉल चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की सोनम शर्मा भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ की अध्यक्ष मीना केरकेट्टा और महासचिव राजेश राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले डेढ़ महीने से चल रहे भारतीय टीम के कैंप का प्रतिनिधित्व कर रही सोनम ने राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह सुनिश्चित की है।
बता दें कि सोनम दुर्ग जिले की रहने वाली हैं और पिछले 8 वर्षों से छत्तीसगढ़ टीम का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। इससे पहले भी वे भारतीय टीम का हिस्सा रह चुकी हैं और एक बार फिर से अपनी कड़ी मेहनत से टीम में जगह बनाने में सफल हुई हैं। इस सफलता पर मीना केरकेट्टा और राजेश राठौर ने सोनम के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इसके साथ ही, नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के सभी जिला पदाधिकारियों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
यह जानकारी दुर्ग जिला (भिलाई) नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के कार्यकारी सदस्य से मोहन राव के द्वारा साझा की गई है।