IND VS AUS: टीम इंडिया के इस खतरनाक खिलाड़ी से डरे कंगारू, तारीफ में 4 खिलाड़ियों ने कही बड़ी बात
29-Oct-2024
IND VS AUS: पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली करारी हार और घरेलू सीरीज में 18 साल बाद शिकस्त के चलते भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की काफी आलोचना हो रही है। इस द्विपक्षीय घरेलू सीरीज के दौरान दूसरे खिलाड़ियों के साथ-साथ रोहित का प्रदर्शन भी काफी निराशाजनक रहा, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि दो मैचों की चार पारियों में वह सिर्फ 62 रन ही बना सके। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख खिलाड़ियों का मानना है कि रोहित शर्मा का कौशल उन्हें अब भी विश्व स्तरीय बल्लेबाज बनाता है।
बता दें कि दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, जोश हेज़लवुड, नाथन लायन और उस्मान ख्वाजा ने अपनी विश्व एकादश में रोहित को सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना है और उनके खेलने के अंदाज के साथ-साथ उनके ट्रेडमार्क पुल शॉट की तारीफ की। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों का यह बयान तब आया है जब कुछ ही दिनों में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है।
फॉक्स स्पोर्ट्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर साझा किए गए वीडियो में मार्नस लाबुशेन ने कहा, “रोहित दूसरे नंबर पर हैं। यह यिंग और यांग का संतुलन है, विपक्षी टीम पर दबाव बनाने और खेल को आगे ले जाने में सक्षम हैं।” ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा, “वह बहुत खतरनाक हैं, नई गेंद से खेल को आगे ले जाते हैं। वह अपने शॉट्स खेलते हैं, लेकिन जब स्थिति की मांग होती है, तो उनके पास ठोस बचाव भी होता है। वह गेंदबाजों पर बहुत दबाव डालते हैं।”
पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज नाथन लायन ने रोहित के शानदार स्ट्रोक प्ले पर प्रकाश डालते हुए कहा, “क्रीज पर उनकी मौजूदगी किसी भी शॉर्ट पर उछाल ला सकती है। जाहिर है कि वह कुछ बहुत बड़े छक्के लगाने की ताकत रखते हैं।” ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने कहा कि रोहित शर्मा विश्व एकादश में फिट बैठते हैं क्योंकि वह निरंतरता से रन बना रहे हैं। ख्वाजा ने वीडियो में कहा, “मुझे लगता है कि वह खुद को चुनता है, वह सिर्फ रन बनाता है, निरंतरता ही कुंजी है और वह निरंतर है।”
गौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। अपने ही घर पर दो मैचों में लगातार हार के बाद मेजबान टीम की प्रतिष्ठा अब दांव पर है। अब भारतीय टीम 1 नवंबर से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज का सम्मान बचाना चाहेगी। वहीं, न्यूजीलैंड की नजरें भारत को वाइटवॉश करने पर होंगी। इसके बाद भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी।