खेल

बजरंग पूनिया की कुश्ती पर लगा ब्रेक : NADA ने 4 साल के लिए किया बैन,

  भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया पर राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी ( NADA ) ने कड़ा एक्शन लिया और उनको चार साल के लिए बैन कर दिया। बजरंग पूनिया पर लगे बैन पर भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि ये लोग सरकार और फेडरेशन के नियमों का पालन नहीं करते हैं। ये ना ट्रायल देना चाहते है और ना ही नेशनल खेलना चाहते हैं।


फेडरेशन का नियम नहीं मानते हैं
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष ने बताया, फेडरेशन और खेल के नियम नहीं मानना चाहते हैं, उसी का प्रतिफल है कि इन पर बैन लगा हैं। इनको लगा की नाडा भी इनके कंट्रोल में है, ये लोग किसी भी प्रक्रिया का पालन नहीं करना चाहते हैं, जिसके कारण इन्हें बैन किया गया है। खिलाड़ियों को डोप टेस्ट देना होता है और अपना स्थान बताना पड़ता है। जो लोग अपने बताए हुए स्थान पर नहीं मिलते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होती है

महाराष्ट्र में बीजेपी का ही सीएम होगा
बृजभूषण शरण सिंह ने महाराष्ट्र चुनाव और सीएम चेहरे को लेकर भी बयान दिया उन्होंने कहा, पिछली बार ही महाराष्ट्र की जनता ने फडणवीस को सीएम मान लिया था लेकिन उन्होंने सैक्रिफाइस किया। महाराष्ट्र में बीजेपी का ही सीएम होगा और देवेंद्र का नाम सबसे आगे है। प्रियंका गांधी के सांसद बनने पर बृजभूषण सिंह ने कहा कि संसद में उनका स्वागत है, बाहर और अंदर के माहौल में अंतर है, अब सब रिकार्ड होगा, उनको सोच समझकर बोलना पड़ेगा।
 

Leave Your Comment

Click to reload image