व्यापार

जमाअत-ए-इस्लामी हिंद ने समाज के विभिन्न समुदायों संग रायपुर में मनाई रोजा़ इफ्तार पार्टी

 रायपुर,। जमाअत-ए-इस्लामी हिंद, रायपुर यूनिट ने बताया कि बैरन बाजार स्थित अल-फलाह टावर में समाज में आपसी भाईचारा और सामाजिक सद्भाव बनाए रखने के लिए विभिन्न समुदाय के साथ रोजा़ इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सर्व आस्था मंच के मनमोहन सिंह सैलानी, प्रेम शंकर गोटिया, ऑल मुस्लिम वेलफेयर के संरक्षक फैसल रिज़वी, दलेर सिंह, फादर सेबेस्टियन, हरीश जोशी, भूपेंदर सिंह, हरिंदर सिंह, प्रवीण जाधव, गोपी रक्सैल और शहर के गणमान्य नागरिक शामिल हुए. उन्होंने बताया कि इस इफ्तार पार्टी का आयोजन कराने का मकसद था कि सभी समाज के लोग सभी त्यौहार एक साथ मिलकर मनाए. जो लोग समाज की फिजा़ को बिगाडऩे का काम करते हैं, उन्हें इस तरह के कार्यक्रम से आपसी भाईचारे और गंगा जमुना की तहजीब की मिसाल पेश की जाती है. संस्था के शहर अध्यक्ष उबैद खान ने सभी का स्वागत किया और बताया की रमजान महीने में रोज़े रखने का मकसद लोगों में ईश्वर का भय पैदा होना, झूठ से बचना और नफ्स काबू में रखना है। प्रदेश अध्यक्ष शफीक साहब ने संस्था द्वारा किए गए कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. प्रेमशंकर गोटिया जी ने बताया कि सभी मनुष्य को संसार में कुछ बनने के लिए अपने आप को तपाना पड़ता है. जब तक इंसान तपेगा (मेहनत) नहीं, तब तक वह कामयाब नहीं हो सकता, यह रमज़ान का रोज़ा भी लोगों को जिंदगी गुज़ारने का तरीका सीखता है. श्री अमर ने रमजान की मुबारकबाद देने के साथ कहा कि जमाअत के द्वारा यह कार्यक्रम रखकर समाज में आपसी सद्भाव और भाईचारे की मिसाल पेश की है. सर्व आस्था मंच के मनमोहन सिंह सैलानी ने इस कार्यक्रम का स्वागत किया और आपसी भाईचारे बनाए बनाए रखने हेतु सभी से अपील की. उन्होंने बताया कि अंत में तमिलनाडु से आए अतिकुर रहमान साहब (मेंबर जमाअत ए इस्लामी हिंद) ने लोगो को इस्लाम का परिचय करया एवं देश में सबको आपस में मिलकर रहने की अपील की और कहा कि हमारा मुल्क एक खूबसूरत बगीचे की तरह है जहां सभी रंग के फूल खिलते हैं. अगर एक ही रंग का फूल रहेगा तो बाग की खूबसूरती नहीं रहेगी, इसलिए हमें आपस में मिलकर और भाईचारे के साथ रहते हुए देश में अमन और शांति कायम करना है।

Leave Your Comment

Click to reload image