7-8 हफ्तों में बन सकता है तगड़ा पैसा, पोजिशनल इन्वेस्टर्स के लिए इन 2 Stocks में मौका
23-Nov-2024
हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में बाजार में अच्छी रिकवरी देखी जा रही है. निफ्टी में करीब 200 अंकों की तेजी है और यह 23600 के पार पहुंच गया. बाजार में तेजी जरूर है लेकिन सेंटिमेंट अभी भी कमजोर है. ऐसे में पोजिशनल आधार पर सलेक्टेड स्टॉक्स पर फोकस कर सकते हैं. केनरा बैंक सिक्योरिटीज ने अगले 7-8 हफ्तों के लिहाज से 2 शेयरों को चुना है. जानिए इनके लिए टारगेट और स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल.
MedPlus Health Services का शेयर डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ 745 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज ने 728-730 रुपए की रेंज में इस स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है. तेजी आने पर 764 रुपए का पहला और 845 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है. गिरावट आने पर 650 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. इस स्टॉक का 52 वीक्स हाई 825 रुपए और लो 598 रुपए है. मेडप्लस हेल्थ देश की दूसरी सबसे बड़ी रिटेल फार्मा कंपनी है. इसके 4500 से अधिक स्टोर्स हैं जो 12 राज्य और 1 केंद्रशासित प्रदेशों में फैला है. इसके रिटेल आउटलुक देश के 680 से अधिक शहरों में हैं.
ब्रोकरेज की दूसरी पसंद Camlin Fine Sciences है. यह शेयर 119 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. इस स्टॉक में 115 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह दी गई थी. 121 रुपए का पहला और 127 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है. इस स्टॉक का 52 वीक्स हाई 143 रुपए और लो 80 रुपए है. यह कंपनी स्पेशल केमिकल बनाती है. यह कंपनी फूड एंड वेबरेज, एनिमल न्यूट्रिशन, फार्मास्युटिकल्स, पेट्रोकेमिकल्स, एग्रो केमिकल्स समेत कई सेक्टर के लिए काम करती है.