व्यापार

बाजार में तेजी में ये स्टॉक भी बना 'रॉकेट'; इंट्राडे में चढ़ा 3.5%, आगे और दे सकता है रिटर्न, नोट कर लें टारगेट

 शेयर बाजार में तेजी और मजबूती दोनों ही वापस आ गए हैं. ग्लोबल बाजारों में तेजी की वजह से भारतीय शेयर बाजार हरे निशान के साथ ट्रेड करते हुए नजर आए. सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. बाजार में तेजी के बीच मार्केट एक्सपर्ट ने एक शेयर को खरीदारी के लिए चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) एक शेयर पर बुलिश हैं और इस शेयर में तगड़ी कमाई के लिए टारगेट प्राइस भी दिया है. बाजार की तेजी में अगर पैसा लगाना है तो इस शेयर को एक्सपर्ट की राय में पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है.



मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Schneider Electric को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये शेयर मिड और स्मॉलकैप दोनों ही इंडेक्स में आता है. कंपनी का मार्केट कैप 1800-1900 करोड़ रुपए है. आने वाले समय में ये कंपनी काफी बड़ी बनने वाली है. एक्सपर्ट ने पहली बार इस शेयर को खरीदारी के लिए चुना है. 

एक्सपर्ट ने बताया कि पहले कंपनी का डेट इक्विटी रेश्यो ज्यादा आकर्षित नहीं करता था. एक्सपर्ट ने बताया कि उनके पैरामीटर के हिसाब से 0.25 और 0.50 फीसदी से ऊपर वाले डेट इक्विटी रेश्यो को प्रीफर नहीं करते और इस कंपनी का रेश्यो 1.29 फीसदी है लेकिन इसके बाद भी इस शेयर को खरीदारी के लिए चुना है. 

लेकिन बीते कुछ दिनों से कंपनी ने जो ग्रोथ और परफॉर्मेंस दिखाई है, उस हिसाब से कंपनी के शेयर को खरीदा जा सकता है. ये स्टॉक अब ऊपर के लेवल 900 से करेक्ट होकर इस भाव पर मिल रहा है. ये कंपनी इलेक्ट्रिफिकेशन, ऑटोमेशन और डिजिटाइजेशन में डायवर्सिफाइड है. ये कंपनी स्मार्ट मीटर भी बनाती है. ये पावर एंसिलरी स्टॉक है. रिटर्न ऑन इक्विटी 37 फीसदी है.  

Leave Your Comment

Click to reload image