व्यापार

सोलर कंपनी ने बदली निवेशकों की किस्मत, 500 फीसदी से ज्यादा रिटर्न, सरकार ने इतने हजार करोड़ किये निवेश, शेयर भरेंगे लंबी उड़ान…

 सोलर एनर्जी शेयर कंपनी इनसोलेशन एनर्जी लिमिटेड के शेयरधारकों की किस्मत चमक उठी है. निवेशकों के बीच यह शेयर काफी मशहूर है. स्टार निवेशक आशीष कचोलिया की भी इसमें हिस्सेदारी है.


इस एनर्जी सेक्टर के शेयर ने पिछले एक साल के दौरान अपने निवेशकों को करीब 600 फीसदी का मुनाफा दिया है. अब कंपनी के बोर्ड ने कॉरपोरेट एक्शन की घोषणा की है. वहीं, सोमवार को भी इस शेयर में जोरदार एक्शन देखने की पूरी उम्मीद है.

राजस्थान सरकार करेगी 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश
दरअसल, राजस्थान सरकार इस कंपनी में 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है. राजस्थान सरकार और इनसोलेशन एनर्जी लिमिटेड के बीच निवेश को लेकर समझौता हुआ है.


यह निवेश राजस्थान में 2030 तक कई सोलर प्रोजेक्ट पर किया जाएगा, जिसमें आईपीपी प्रोजेक्ट, कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग, ईपीसी प्रोजेक्ट और सोलर पार्क शामिल हैं.

इनसोलेशन एनर्जी के चेयरमैन मनीष गुप्ता ने बताया कि कंपनी का लक्ष्य अगले कुछ सालों में दुनिया की टॉप 10 सोलर कंपनियों में जगह बनाना है. हाल ही में कंपनी ने 775 करोड़ रुपये के ऑर्डर भी हासिल किए हैं, जो इसकी ग्रोथ और बढ़ती मांग को दर्शाता है.

सोलर एनर्जी: स्टॉक स्प्लिट की घोषणा
आपको बता दें कि कंपनी ने 10:1 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट की भी घोषणा की है, जिसके तहत हर पुराने शेयर को 10 नए शेयरों में बांटा जाएगा, जिनकी फेस वैल्यू 1 रुपये होगी. इस कदम से शेयरों की लिक्विडिटी बढ़ेगी और रिटेल निवेशकों के लिए शेयर खरीदना आसान हो जाएगा.

आशीष कचोलिया ने बढ़ाई हिस्सेदारी
इसके अलावा स्टार निवेशक आशीष कचोलिया की कंपनी ‘बंगाल फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट’ ने 3,287 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 1,21,600 शेयर खरीदे हैं, जिनकी कीमत करीब 40 करोड़ रुपये है. आपको बता दें कि इनसोलेशन एनर्जी की स्थापना 2015 में हुई थी और इसे सोलर पैनल और मॉड्यूल के उच्च दक्षता वाले निर्माता के रूप में जाना जाता है.

सोलर एनर्जी: स्टॉक का प्रदर्शन
आपको बता दें कि पिछले एक महीने के दौरान इस शेयर में 20 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है. वहीं, 6 महीने की अवधि में 90 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. एक साल की बात करें तो 590 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है. इसके अलावा 5 साल में इसने 4300 फीसदी का मुनाफा दिया है. शुक्रवार को इसमें 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा था, जिसके बाद यह 4,265 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.
 

Leave Your Comment

Click to reload image