भिलाई : प्रिंसिपल सुसाइड केस में 3 प्रोफेसर हुए गिरफ्तार गवर्नमेंट कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य ने 4 माह पहले लगाई थी फांसी , प्रोफेसर्स पर लगाया था प्रताड़ना का आरोप
छत्तीसगढ़ दुर्ग - भिलाई ।14 मार्च 20221 नंदिनी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य भुनेश्वर नायक की आत्महत्या मामले में तीन प्रोफेसर्स को गिरफ्तार किया है । पिछले साल 28 अक्टूबर को प्रभारी प्राचार्य डॉ भुनेश्वर नायक का शव कालेज के पुराने कमरे में फंदे से लटका मिला था । नंदिनी पुलिस को इस मामले में एस सुसाइड नोट भी मिला था , जिसमें प्रोफेसरों की प्रताड़ना का जिक्र था । पुलिस ने राइटिंग एक्सपर्ट से लिखावट की जांच करायी , जिसके बाद लिखावट भी भुनेश्वर नायक की हेंडराइटिंग से मैच हो गयी । इस मामले में पुलिस ने घारा 306 , 34 के तहत मामला दर्ज किया । पुलिस ने इसम मले में जांच के बाद राजनांदगांव के बसंतपुर के रहने वाले डॉ प्रशांत कन्नौजे , नंदिनी के रहने वाले प्रोफेसर ढालेश कुमार पटेल और समता कॉलोनी रायपुर के प्रोफेसर प्रमेंद्र कुमार उपाध्याय को गिरफ्तार किया है । सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है । आरोप है कि इन प्रोफेसरों ने इतना प्रताड़ित किया कि भुनेश्वर नायक ने आत्महत्या कर ली । आरोप है कि ये प्रोफेसर आये दिन प्रभारी प्रचार्य को ट्रांसफर कराने की धमकी देते थे और साथ ही सार्वजनिक तौर पर अपमानित किया करते थे । जिससे प्रभारी प्राचार्य काफी परेशान रहा करते थे । आज ही इस मामले में एफआईआर दर्ज की गयी थी , जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया ।