छत्तीसगढ़ / कोरबा

कोरबा - थाने में अब काम काज से पहले गाएंगे राज्यकीय गीत अरपा पैरी के धार फिर होगी काम की शुरुआत

छत्तीसगढ़ कोरबा । जिले के सभी पुलिस थानों , चौकी और रक्षित केंद्र ( पुलिस लाइन ) में कामकाज की शुरुआत राज्यगीत अरपा पैरी के धार से होगी । फिलहाल राज्य सरकार के निर्देश पर सभी सरकारी कार्यक्रमों की शुरुआत राज्य गीत से होती है । कोरबा पहला जिला है , जहां पुलिस राज्यगीत से अपना काम शुरू करेगी । रविवार से इसकी शुरुआत कर दी गई है । पुलिस लाइन , थाने - चौकी में सुबह गणना के बाद पुलिस अपना दिन का काम शुरू करती है , इसलिए एसपी भोजराम पटेल ने एसपी ऑफिस के साथ सभी थानों - चौकी में राज्यगीत के निर्देश दिए हैं ।

 
राज्यगीत राज्य की अस्मिता का प्रतीक
 
कोरबा एसपी भोजराम पटेल के मुताबिक छत्तीसगढ़ राज्य हमारी मां के समान है , ड्यूटी की शुरुआत में ही यदि मां की वंदना की जाए , तो यह अच्छी बात होगी । राज्यगीत हमारे राज्य की अस्मिता का प्रतीक तो है ही , साथ ही इसके गायन से बन्धुत्व , प्रेम और छत्तीसगढ़ राज्य के प्रति अगाध श्रद्धा का भाव उत्तपन्न होता है

Leave Your Comment

Click to reload image