छत्तीसगढ़ / रायपुर

यात्रीगण ध्यान दें: रेलवे ने दी विशेष सुविधा, चैत्र नवरात्र पर डोंगरगढ़ में रुकेगी दर्जनभर से अधिक गाड़ियां..

 रायपुर। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ में चैत्र नवरात्रि पर्व पर रेलवे ने विशेष सुविधा दी है। 2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक मेला में जाने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए गाड़ियों का अस्थायी ठहराव दिया जा रहा है। इस संबंध में रेलवे प्रशासन ने मेला स्पेशल ट्रेनों की सुविधा प्रदान की है। इन गाड़ियों की लिस्ट रेलवे ने जारी कर दी है।

इन गाड़ियों को दिया गया है स्टोपेज: 

01. 12812 हटिया-कुर्ला (हटिया एक्स.)

02. 12811 कुर्ला-हटिया (हटिया एक्स.)

03. 20813 पूरी - जोधपुर एक्सप्रेस

04. 20814 जोधपुर- पूरी एक्सप्रेस

05. 12851 बिलासपुर-चन्नई एक्सप्रेस

06. 12852 चन्नई - बिलासपुर एक्सप्रेस

07. 12849 बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस

08. 12850 पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस

09. 22827 पूरी सूरत एक्सप्रेस

10. 22828 सूरत पूरी एक्सप्रेस

11. 12146 पूरी - कुर्ला एक्सप्रेस

12. 12145 कुर्ला - पूरी एक्सप्रेस

13. 12152 हावड़ा-कुर्ला एक्सप्रेस

14. 12151कुर्ला-हावड़ा एक्सप्रेस

आपको बता दें मां बम्बलेश्वरी मंदिर छत्तीसगढ़ के प्रमुख दर्शन स्थलों में से एक हैं। यहां हर साल चैत्र नवरात्र में प्रदेशभर से भक्त पहुंचते हैं। यहां शिवजी मंदिर और भगवान हनुमान को समर्पित मंदिर भी हैं। जिनके लोग दर्शन करते हैं। हालांकि पिछले 2 सालों से कोरोना की वजह से यहां भक्त नहीं पहुंच पा रहे थे। मगर इस बार बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। प्रदेशभर के अलावा देशभर से भी लोग यहां पहुंचते हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image