रायपुर: मुख्यमंत्री विभिन्न जिलों के भ्रमण के दौरान महत्वपूर्ण योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे..
रायपुर |
31-Mar-2022
मुख्य सचिव 1 अप्रैल को जिला कलेक्टरों की वर्चुअल बैठक में लेंगे तैयारियों का जायजा
रायपुर| मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल प्रदेश के विभिन्न जिलों के भ्रमण के दौरान राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे। श्री बघेल जिलों में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, जल जीवन मिशन, चिटफंड आवेदनों की स्क्रूटनी की प्रगति, सी-मार्ट की स्थापना-संचालन, शालाओं में अच्छे शौचालय का निर्माण एवं उपयोग, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम और आश्रम में रूरल इंस्डट्रीयल पार्क तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में काम कर रहे समूहों के उत्पादों के क्रय की स्थिति तथा ग्रामीण हाट बाजार क्लिनिक योजना की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री बघेल विभिन्न जिलों में गौठानों के संचालन, अधिकारियों द्वारा गौठानों के किए गए निरीक्षण तथा स्व-सहायता समूहों को समय से भुगतान की स्थिति, खरीफ सीजन 2022 में 5 लाख हेक्टेयर में धान के बदले अन्य फसल लेने की तैयारी, सभी शासकीय भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग की स्थापना, प्रमुख नदियों में गंदे नालों का प्रवाह रोकने तथा एसटीपी के निर्माण, आगामी खरीफ में वर्मी कम्पोस्ट के अधिक से अधिक उपयोग की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन विभिन्न जिलों में मुख्यमंत्री के भ्रमण की तैयारियों के सिलसिले में 01 अप्रैल को अपरान्ह 4 बजे आयोजित वर्चुअल बैठक में विभिन्न जिलों में राज्य सरकार की इन महत्वपूर्ण योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। बैठक में सभी कमिश्नरों, कलेक्टरों और जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को शामिल होने के निर्देश जारी किए गए हैं।