रायपुर सिटी बस का टेंडर हुई रद्द 2020 से शहर में बंद थी बसे ऑपरेट पैसे बढ़ाने की कर रहे थे मांग.......
रायपुर |
27-Apr-2022
रायपुर । कोरोना के कारण मार्च 2020 से बंद सिटी बसों का संचालन शुरू करने में ऑपरेटर सरकार की सभी प्रयास फेल होने के बाद मंगलवार को प्रशासन ने बस ऑपरेटर का टेंडर ही निरस्त कर दिया ।
बता दे कि अब नए सिरे से टेंडर जारी किए जाएंगे और उसके बाद ही बसें चलेंगी । कोरोना प्रतिबंधों के हटने के बाद से प्रशासन आपरेटर को सिटी बसों का संचालन शुरू करने के लिए कह रहा था , लेकिन आपरेटर किराया बढ़ाने की मांग पर अड़ा हुआ था । इस बीच प्रशासन और आपरेटर के बीच कई दौर की बैठकें हुईं , लेकिन सभी विफल रहने के बाद आज सख्त निर्णय लिया गया ।