छत्तीसगढ़ / बस्तर

मुख्यमंत्री ने की बस्तर के नानगुर को तहसील बनाने की घोषणा औऱ भी बहुत सारी हुई घोषणा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट - मुलाकात कार्यक्रम के तहत बस्तर जिले के नानगुर पहुंचे । उन्होंने यहां जन चौपाल लगाई । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इलाके की जनता से रूबरू हुए । उन्होंने कहा कि नगरनार स्टील प्लांट को बिकने नहीं देंगे । इसे छत्तीसगढ़ सरकार चला लेगी , लेकिन निजी हाथों में जाने नहीं दिया जाएगा । CM ने कहा कि नगरनार में मैं आप लोगों के लिए धरना दिया हूं , पदयात्रा भी किया हूं । प्रबंधन को नगरनार की बेटियों को नौकरी देनी होगी । वहीं जन चौपाल में स्थानीय युवाओं ने नगरनार में कॉलेज खोलने की मांग की । जिस पर CM ने जवाब देते कहा कि स्टील प्लांट प्रबंधन से ही कॉलेज खुलवाएंगे ।


नानगुर में खुलेगा सहकारी बैंक । 

स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की घोषणा 

नानगुर को उप तहसील से पूर्ण तहसील बनाने की घोषणा 

नेतानार में गुंडाधूर की जन्मभूमि है , वहां हाईस्कूल से हायर सेकेंडरी करने की घोषणा . 

नानगुर में महाविद्यालय खोलने की घोषणा 

नानगुर में आज से 108 एंबुलेंस की घोषणा 

नानगुर में पुलिस थाना खोलने की घोषणा 

जगदलपुर शहर में एक अतिरिक्त स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की स्थापना की जाएगी ।

नेशनल हाईवे से लालबाग तक सड़क निर्माण करवाया जाएगा ।

Leave Your Comment

Click to reload image