मुख्यमंत्री ने की बस्तर के नानगुर को तहसील बनाने की घोषणा औऱ भी बहुत सारी हुई घोषणा
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट - मुलाकात कार्यक्रम के तहत बस्तर जिले के नानगुर पहुंचे । उन्होंने यहां जन चौपाल लगाई । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इलाके की जनता से रूबरू हुए । उन्होंने कहा कि नगरनार स्टील प्लांट को बिकने नहीं देंगे । इसे छत्तीसगढ़ सरकार चला लेगी , लेकिन निजी हाथों में जाने नहीं दिया जाएगा । CM ने कहा कि नगरनार में मैं आप लोगों के लिए धरना दिया हूं , पदयात्रा भी किया हूं । प्रबंधन को नगरनार की बेटियों को नौकरी देनी होगी । वहीं जन चौपाल में स्थानीय युवाओं ने नगरनार में कॉलेज खोलने की मांग की । जिस पर CM ने जवाब देते कहा कि स्टील प्लांट प्रबंधन से ही कॉलेज खुलवाएंगे ।