क्राइम सिटी बनते नज़र आ रहा है रायपुर बहस बाजी में चाकू से गोद कर कर दी हत्या
रायपुर |
10-Jun-2022
रायपुर । राजधानी में गुरुवार देर रात एक युवक हत्या कर दी गई । कुछ हमलावरों ने अचानक युवक को घेर लिया और फिर चाकू से एक के बाद एक उसके शरीर पर कई वार किए गंभीर रूप से जख्मी युवक की मौके पर ही मौत हो गई । मामला रायपुर के संतोषी नगर सरकारी स्कूल के पास का है बता दे कि यह नशा खोरी का देर रात तक जमावाड़ा रहता है जहा । आए दिन छोटा मोटा विवाद होते रहता है ।
जानकारी के मुताबिक मारे गए युवक का नाम अमान खान है । और यहां बोरिया में अवीवा ग्रीन सिटी का रहने वाला है । संतोषी नगर में ही युवक की फैंसी सेल की दुकान है। रात को 11 बजे के आसपास युवक अपनी स्कूटी से घर से निकला ओर 11.30 बजे ये घटना हुई ।
इस मामले में टिकरापारा थाने की पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज किया है । इलाके के कुछ बदमाशों को हिरासत में लेकर देर रात तक पुलिस पूछताछ करती रही । फिलहाल हत्यारों का पता नहीं चल सका है । यह भी साफ नहीं हो सका है कि आखिर किस वजह से अमान को मौत के घाट उतार दिया गया ।