CM भूपेश बघेल ने बोरवेल में गिरे बच्चे राहुल के माता-पिता से वीडियो कॉल में की बात, सीएम ने ट्वीट कर कहा बोरवेल मे गिरे राहुल को बचाने ली जाएगी रोबोट की मदद..
रायपुर| जांजगीर-चांपा के मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम पिहरौद में बोरवेल में गिरे 11 वर्षीय राहुल साहू के बचाव के लिए रोबेट की ली जाएगी मदद। टाइम्स ऑफ इंडिया की विशेष संवाददाता रश्मि ड्रोलिया की सलाह पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सूरत के रोबेट विशेषज्ञ से संपर्क करने अधिकारियों को दिए निर्देश. सूरत के महेश अहीर ने अपने इनोवेशन बोरवेल रेसक्यू रोबेट की विशेषता को लेकर किया था ट्विट। रश्मि ड्रोलिया ने छत्तीसगढ़ शासन को टैग कर किया था ध्यान आकर्षित.
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज ग्राम पिहरीद मालखरौदा में पीड़ित साहू परिवार से बात की. उन्होंने राहुल के बचाव के लिए हर सम्भव मदद की बात कही. कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला के मोबाइल पर वीडियो कॉल कर मुख्यमंत्री ने बच्चे की माता गीता साहू और पिता लाला साहू सहित परिजनों से बात की। माँ गीता साहू और पिता लाला साहू ने जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे रेस्क्यू पर संतुष्टि जताते हुए बच्चे को जल्दी निकलवाने का निवेदन किया. मुख्यमंत्री ने उन्हें ढांढस बांधते हुए निराश न होने की बात कही. उन्होंने घटना के संबंध में भी परिजनों से जानकारी ली.