छत्तीसगढ़ / रायपुर

रायपुर लगातार हो रहे हत्या लूट की घटना पर एसपी उतरे सड़क पर चलाया चेकिंग अभियान अलग अलग प्रकरण में 100 से भी ज्यादा लोगो को भेजा जेल

रायपुर । रायपुर पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान के तहत आर्म्स एक्ट , नारकोटिक्स एक्ट , आबकारी एक्ट , जुआ / सट्टा एक्ट सहित प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई करते हुये कुल 116 आरोपियों को जेल भेजा है . संदिग्धों के विरुद्ध आने वाले दिनों में कार्रवाई जारी रहने की बात कही गई है . अपराधों की रोकथाम , सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों , थाना प्रभारियों सहित एसीसीयू की टीम को अपराधिक तत्वों व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करने निर्देशित किया गया है . इसी तारतम्य में 11 जून को रायपुर के अलग अलग क्षेत्रों में पेट्रोलिंग कर सुनसान स्थान में जमवाड़ा लगाकर नशा करने वालों , गुटबाजी / अड्डेबाजी करने वालों , संदिग्ध व्यक्तियों , असमाजिक तत्वों , धारदार हथियार रखकर घुमने वालों सहित आम स्थानों पर शराब पीने और अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालों के विरूद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया .


चेकिंग अभियान कार्यवाही के तहत् रायपुर के अलग - अलग थानों में दर्ज प्रकरणों पर कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् दर्ज 68 प्रकरणों में कुल 78 आरोपियों , आर्म्स एक्ट के 7 प्रकरणों में 07 आरोपियों , नारकोटिक्स एक्ट के 1 प्रकरण में 1 आरोपी , जुआ / सट्टा एक्ट के 17 प्रकरणों में 20 आरोपियों और आबकारी एक्ट के 10 प्रकरणों में 10 आरोपियों के विरूद्ध तहत् कार्रवाई की गई है .

Leave Your Comment

Click to reload image