SAVE RAHUL UPDATE: पानी का स्तर कम करने अब 2 स्टापडेम का गेट खोला गया है वहीं दूसरी तरफ ड्रिल के दौरान भारी मात्रा में डस्ट निकल रहा है. उस वेंटिलेटर/स्मोक फ़िल्टर से डस्ट को कंट्रोल किया जा रहा है..
जांजगीर-चाम्पा |
13-Jun-2022
ग्राम पिहरीद में पानी के स्तर को कम करने की प्रक्रिया जारी है
बोरवेल में फंसे बच्चे के पास पानी का लेबल कंट्रोल करने के लिए गांव के बोर को भी चलवाया जा रहा है।
पास के ही 2 स्टापडेम से भी गेट खोलकर पानी को छोड़ा जा रहा है ताकि पानी का स्तर कम हो।
कलेक्टर के निर्देश पर ग्राम पिहरीद में पानी के स्तर को कम करने की प्रक्रिया जारी है
बोरवेल में फंसे बच्चे के पास पानी का लेबल कंट्रोल करने के लिए गांव के बोर को भी चलवाया जा रहा है।
पास के ही 2 स्टापडेम से भी गेट खोलकर पानी को छोड़ा जा रहा है ताकि पानी का स्तर कम हो
ड्रिलिंग मशीन द्वारा सुरंग वाले स्थान पर होल किया जा रहा है। स्मोक फ़िल्टर भी लगाए गए है।अभी 6 से 7 फिट होरिजेंटल खुदाई की जा चुकी है। चट्टान को काटा गया है। आगे भी ड्रिल कर होल बनाया जा रहा है मजबूत चट्टानी पत्थर को ड्रिल मशीन से जगह जगह होल किया जा रहा है। ताकि सुरंग का रास्ता तैयार हो सके. ड्रिल के दौरान भारी मात्रा में डस्ट निकल रहा है। वेंटिलेटर/स्मोक फ़िल्टर से डस्ट को कंट्रोल किया जा रहा है.